Skip to main content

चोर मचाये शोर :वेक्सीन पर ट्विटम ट्वीट

चोर मचाये शोर :वेक्सीन पर ट्विटम ट्वीट  

बीसम बीस (ट्वेंटी ट्वेंटी की तरह )ट्विटम- ट्वीट खेल रहा है टूलकिटिया विपक्ष। पहले एग्ज़िक्यूटत्व क्लास में उड़ने वाले सात तारा होटल जीवी थरूर ने कहा वैक्सीनों के पर्याप्त परीक्षणों को पूरा किये बिना ही सरकार ने टीकाकरण की मंज़ूरी दे दी। गोल टोपी ओढ़े अखिलेश यादव  ने कहा ये भगवा वेक्सीन है मैं तो नहीं लगवाऊंगा। नपुंसक हो गया तो। अब ये अक्ल नरेश  क्वारेंटाइन में है।

अपने चुनावी संकल्प पत्र -मैनिफेस्टोज में इनने कहा हम अपने राज्यों में केजरीवाल की फ्रीबीज़ की तरह वैक्सीन भी बांटेंगे। फिर कहा हम को  वेक्सीन खरीदने का अधिकार मिले यही संघीय अवधारणा के अनुरूप है। 

मज़ेदार बात यह है इनके बजटीय प्रावधानों में इस एवज़ कोई राशि आबंटित नहीं है जबकि हेल्थ और  अस्पतालों को साधना साधन सम्पन्न बनाये रखना राज्यों के पाले में रहा है। स्टेट सब्जेक्ट रहा है हेल्थ।  

ये टूलकिटिया  लफ़्फ़ाज़ अब बगलें झाँक रहे हैं। ग्लोबल टेंडर इन्होने आमंत्रित  किये दवा निगमों ने इन्हें  भरोसेमंद खरीददार नहीं समझा।कहा तुम्हारी औक़ात नहीं हैं इन वैक्सीनों को  खऱीदने की न इन्होनें कोई अग्रिम राशि वेक्सीन खरीद के लिए केंद्र सरकार को अभी तक भी दी है। 

बीच -बीच में आवाज़ें आतीं हैं किसी लूंगी लपेट चिदंबरम की मुझे वेक्सीन चाहिए -भैया राजस्थान ,महाराष्ट्र ,पंजाब ,झारखंड ,छत्तीस गढ़ के क़ूड़े  दान से उठाके लगवा लो। 

विपक्ष के भड़कावे  वैक्सीन विरोध के चलते आज ग्रामीण अंचल वैक्सीन को देखकर वैसे ही भड़क रहा है जैसे लाल रंग को देख के भैंसा। कुछ नदी में कूद रहें हैं कुछ को वेक्सीन से जान जाने का खतरा है कहते हैं हमारे वेक्सीन लगवाने के बाद हमारे बच्चों की देखभाल कौन करेगा। 

ये टूलकिटिया विपक्ष न्यूयॉर्क टाइम्स के निर्देशित डॉक्टर्ड आकंड़ों से खिलवाड़ करता है भारत सरकार पर ही नहीं भारत पर। मौत का आंकड़ा बढ़चढ़कर बतलाता है। कटुवे कोरोना की वजह धारा ३७० और ३५ ए को बतलाते हैं तीन-तलाक सम्बन्धी रोक को बतलाते हैं.सारे चरम चूतिये राग-चुतियापा अलाप रहे हैं।हमें मुफ्त वेक्सीन चाहिए। केंद्र सरकार बांटे मंगलवारी प्रसाद की तरह।  आखिर में ओमप्रकाश तिवारी जी की दैनिक कविता :

ग्लोबल टेंडर के लिए शोर मचाये 'आप ',

वेक्सीन पे है लगा ,फिर भी फुल -स्टॉप। 

फिर भी फुलस्टॉप अभी भी केंद्र भरोसे ,

लेकिन जाएं 'आप' उसी को हरदम कोसे। 

ढूंढ़ों  -ढूंढ़ों और ज़रा 'ट्विटर' पर टेंडर ,

गर कोई मिल जाए निकालो ग्लोबल टेंडर।      

Comments

Popular posts from this blog

Eid-ul-Adha 2021: History and significance of this holy festival

Eid-ul-Adha 2021: History and significance of the holy festival of Muslims ((Sant Arora/HT)) FESTIVALS Eid-ul-Adha 2021: History and significance of this holy festival Eid-ul-Adha 2021: History and significance of the holy festival of Muslims ((Sant Arora/HT)) FESTIVALS Eid-ul-Adha 2021: History and significance of this holy festival Eid-ul-Adha 2021: Bakra Eid will be celebrated on July 21 across India. Read all about the history and significance of this holy festival. By  hindustantimes.com  | Written by Krishna Priya Pallavi , Delhi PUBLISHED ON JUL 20, 2021 08:56 AM IST Eid-ul-Adha 2021 will be celebrated on July 21 across India. The announcement was made a few weeks ago by the Islamic organisations in the country.  Eid-ul-Adha  is the second major Islamic festival after Eid-al-Fitr (or Meethi Eid) celebrated by Muslims. The festival is also known as Bakra Eid, Bakrid, Eid al-Adha, Eid Qurban or Qurban Bayarami. While Meethi Eid marks the end of the Holy month of Ramzan, Bakri Eid

इस शास्त्र का 'पूर्वमीमांसा' नाम इस अभिप्राय से नहीं रखा गया है कि यह उत्तरमीमांसा से पहले बना । 'पूर्व' कहने का तात्पर्य यह है कि कर्मकांड मनुष्य का प्रथम धर्म है ज्ञानकांड का अधिकार उसके उपरान्त आता है। मीमांसा का तत्वसिद्धान्त विलक्षण है । इसकी गणना अनीश्वरवादी दर्शनों में है ।

इस शास्त्र का 'पूर्वमीमांसा' नाम इस अभिप्राय से नहीं रखा गया है कि यह उत्तरमीमांसा से पहले बना  । 'पूर्व' कहने का तात्पर्य यह है कि कर्मकांड मनुष्य का प्रथम धर्म है ज्ञानकांड का अधिकार उसके उपरान्त आता है। मीमांसा का तत्वसिद्धान्त विलक्षण है । इसकी गणना अनीश्वरवादी दर्शनों में है । षड्दर्शन षड्दर्शन उन भारतीय दार्शनिक एवं धार्मिक विचारों के मंथन का परिपक्व परिणाम है जो हजारों वर्षो के चिन्तन से उतरा और हिन्दू (वैदिक) दर्शन के नाम से प्रचलित हुआ। इन्हें आस्तिक दर्शन भी कहा जाता है। दर्शन और उनके प्रणेता निम्नलिखित है। १ पूर्व मीमांसा: महिर्ष जैमिनी २ वेदान्त (उत्तर मीमांसा): महिर्ष बादरायण ३ सांख्य: महिर्ष कपिल ४ वैशेषिक: महिर्ष कणाद ५ न्याय: महिर्ष गौतम ६ योग: महिर्ष पतंजलि वेद ज्ञान को समझने व समझाने के लिए दो प्रयास हुए: १. दर्शनशास्त्र २. ब्राह्यण और उपनिषदादि ग्रन्थ। ब्राह्यण और उपनिषदादि ग्रन्थों में अपने-अपने विषय के आप्त ज्ञाताओं द्वारा अपने शिष्यों, श्रद्धावान व जिज्ञासु लोगों को  मूल वैदिक ज्ञान सरल भाषा में विस्तार से समझाया है। यह ऐसे ही है जैसे आज के युग में

ए ताजदार -ए -जहां ,हुकूमत -ए -हसीन गंवारा है हमें , पर !अपने क़ातिब -ए -तक़दीर हैं हम , ये ज़िंदगी का सिलसिला हमारा है-

ए ताजदार -ए -जहां ,हुकूमत -ए -हसीन गंवारा है हमें , पर !अपने क़ातिब -ए -तक़दीर हैं हम , ये ज़िंदगी का सिलसिला हमारा है।  मतलब यानी पैगाम क्या है शायर का  यहां इस शैर में ?राज छिपा है अभिनव प्रयोग 'ताजदारे -जहां 'यानी "वली ए मुलुक" ,बादशाह ,शहंशाहों के शहंशाह हमें तुम्हारा हुकुम तो क़ुबूल है ,हुकूम खुदा का सर आँखों पर ,फिर भी ये ज़िंदगी हमारी है निहायत निजी। फिर तुमने ही हमें कर्म करने की स्वतंत्रता दी है।  विशेष :ये शैर मास्टर चिन्मय शर्मा (डीपीएस ,आरकेपुरम कक्षा ग्यारह विज्ञान संकाय )का है। आप हिंदी अंग्रेजी में अच्छी दखल रखते हैं देश भक्ति की लम्बी रचनाएं देने में आप एक मुकाम हासिल कर चुके हैं। खुदा आपकी कलम यूं ही परवान चढ़े।  प्रस्तुति :दादू !(वीरुभाई )