Skip to main content

शब्द सम्हारे बोलिए, शब्द के हाथ न पाँव एक शब्द औषधि करे, एक शब्द करे घाव

बहुत पुराना मुहावरा है आदमी गुड़ न दे गुड़ जैसी बात तो कहे । कड़वी सच्ची बात को चाशनी लगाकर पचनीय बनाइये फिर बोलिये। शब्द की चोट बहुत गहरी होती है तलवार का घाव भर जाता है शब्द की  टीस बनी रहती है। मुख से निकला शब्द वापस नहीं आता। बूमरैंग करता है भेष बदल के किसी वाइरस सा।

तहज़ीभ बनती है शब्दों से और अपशब्द भी ,सारा खेल परवरिश से जुड़ा है। भाषा विरासत में मिलती है खानदानी भाषा ,हो सकता है अच्छी भाषा के भी जीवन खंड जीवन इकाइयां जींस होती हों कौन जाने। मामला नेचर और नर्चर दोनों से जुड़ा है। फिर भाषा वैयक्तिक लगाव का भी विषय है। किसी के लिए यह मेकअप है अलंकरण है सही सजधज है किसी के लिए बगनखा सामने वाले पे वार करने के लिए।

घायल आदमी को दो बोल सहानुभूति के उस के जख्मों पे मरहम का काम करते हैं और बोल कर्कशा घाव को कुरेद देते हैं।
 कहते हैं संग का रंग चढ़ता है जो सबसे पहले हमारी अर्जित भाषा को ले डूबता है। आगे क्या कुछ हो सकता है वैयक्तिक अनुभव अलग अलग हो सकते हैं।
शब्द हमारा आईडी हैं छत्र हैं तनौबा भी हो सकते हैं कटार भी।

हम से लगभग सभी भारतीयों ने विशेषकर उत्तरभारतीय लोगों ने हिंदी भाषा और साहित्य को पढ़ा है। हो सकता है आज आयु का अनुभव हमारी समझ को एक नै धार दे रहा हो पर सच्चाई तो यही है कि शब्द में छिपी अपार शक्ति को अपनी अध्यापकीय पद्धति से हम समझने में असमर्थ रहे हैं .ये किसी के दोष का प्रश्न नहीं है पर इतना तो निश्चित है कि जब किसी सम्बुद्ध और सुबुद्ध भाषाविद और साहित्य मर्मज्ञ शिक्षक से पढ़ते हैं तो हिंदी भाषा की अंतरंग शक्ति और साहित्य का मनोमुग्धकारी सौंदर्य आपके सामने साकार हो उठता है। इस प्रसंग का सीधा सम्बन्ध मेरे मित्र डॉ. (प्रोफ़ेसर नंदलाल )मेहता वागीश से है जिन्होंने प्रस्तुत दोहों में निहित अर्थ और भाव सौंदर्य को इन शब्दों में उद्घाटित किया है :

या अनुरागी चित्त की गति समझे न कोय ,

ज्यों ज्यों बूड़े श्याम रंग। त्यों त्यों उज्ज्जल होय। 



कविवर बिहारी का यह दोहा कृष्ण भक्ति और कृष्ण प्रेम के संदर्भ में है.कृष्ण के सांवले होने की धारणा भक्तों को अपनी और आकर्षित करती रही है ,तत्व की बात तो ये है कि कृष्ण की भक्ति करने वाले पुरुष भी स्वयं को गोपी भाव से ही देखते रहे हैं। कृष्ण भक्ति का मधुर रस यही है कि पुरुष तो एक मात्र कृष्ण हैं बाकी सब गोपियाँ हैं ,प्रेम भाव की इसी नग्नता  को बिहारी ने इक छोटे से छंद दोहे में बहुत ही विलक्षण सौंदर्य से चित्रित किया है।
कृष्ण प्रेम में डूबी आत्मा का अपने चित्त की स्थिति को सही सही न कह पाने की लौकिक व्यवस्था को भक्ति के रंग में रंगे  हुए शब्दों में इस प्रकार कह दिया है कि कृष्ण रंग में मेरे चित्त की स्थिति को कोई भी समझ पा रहा ये बड़ा आश्चर्य है कि मेरे चित्त की वृत्ति ज्यों -ज्यों उस काले (रंग वाले )कृष्ण के प्रेम रंग में डूबती है त्यों त्यों वह सात्विक और उज्ज्जवल निखार में आता है। सामान्य रूप से कृष्ण (काला रंग )रंग अपने का लेपन किसी को भी और रंग में रंजित नहीं होने देता। वह उसे अपना ही रंग देता है। काले रंग पे किसी रंग का असर नहीं होता और काले रंग में डूबा हुआ कोई भी पदार्थ जड़ या चेतन कोई भी सत्ता काले रंग के प्रभाव से और उसकी रंगत से बच नहीं सकता पर इस काले कृष्ण की भक्ति का अद्भुत रहस्य तो यह है जो इस कृष्ण रंग में डूबता है वह और  निखरता है।  

एक घड़ी  आधी घड़ी ,आधी से पुनि आध ,

तुलसी संगत साध की ,हरे कोटि अपराध। 

Image result for picture profile of saint tulsidasImage result for picture profile of saint tulsidasImage result for picture profile of saint tulsidasImage result for picture profile of saint tulsidasImage result for picture profile of saint tulsidasImage result for picture profile of saint tulsidas

महाकवि तुलसीदास ने भक्ति में हृदय की शुद्धता और भावना की सफाई को महत्त्व  दिया है। आसनस्थ होकर बहुत समय तक भक्ति का प्रदर्शन करना और लोगों में भक्त होने का प्रदर्शन करना और लोगों में भक्त होने का भाव जगाना तो प्रयत्न साध्य  है किन्तु भक्ति प्रयत्न साध्य नहीं है,वह समर्पण साध्य है। भावना साध्य है। भले ही मन की ऐसी स्थिति बहुत कम समय के लिए हो तो भी वह भक्ति का शिखर है। सच्चे मन से भक्ति भाव में लगाई गई एक डुबकी भी आपको संसार सागर से पार उतार सकती है। बस इसी दृष्टि को प्रतिपादित करते हुए महाकवि तुलसीदास कहते हैं कि सच्ची भावना से थोड़े समय के लिए भी परमात्मा की स्तुति और परमात्मा की भक्ति आपकी चित्त की चंचलता को नष्ट कर सकती है। परमात्मा का ध्यान महत्त्वपूर्ण  है।  समय का माप इतना महत्त्वपूर्ण नहीं है। यदि आप चित्त की शुद्धता से एक घड़ी  की अपेक्षा आधी घड़ी या उस आधी घड़ी के भी आधे समय के लिए अपने इष्ट देव को समर्पित हो जाते हैं तो आपको ईश्वर की निकटता अनुभव हो सकती है। पर ऐसा तभी सम्भव है जब आप किसी संत या गुरुरूप संत के सान्निध्य को प्राप्त कर लेते हैं तो उस सतसंगति का लाभ तुरंत फलदायी होता है। आपके भीतर का कल्मष दूर हो जाता है और आपके द्वारा किये गए अपराध अथवा पाप भी सतसंगति के प्रभाव से स्वमेव फलशून्य हो जाते हैं। आपका चित्त शांत हो जाता है, किसी ऐसे संत को पाकर आप परमात्म अनुभूति में डूब जाते हैं। तुलसीदास जी ने इस प्रकार संत की संगति को भक्ति का सर्वोच्च स्थान दिया है। 

शब्द सम्हारे  बोलिये ,शब्द के हाथ न पाँव ,

एक शब्द औषध करे ,एक शब्द करे घाव। 

इस दोहे में वाणी के महत्व को प्रतिष्ठित किया गया है। वाणी का उपयोग सावधानी पूर्वक होना चाहिए। यह वाणी है जो सुख शांति और प्रसन्नता का विधान कर सकती है। सबके हृदय को आह्लादित कर सकती है, उदारता से भर सकती है ,,एकता और सौमनस्य का संदेश दे सकती है। पर यदि वाणी का संयम नहीं है तो वह दु: ख  अशान्ति वैर -विरोध परस्पर के विभेद और वैमनस्य का कारक भी हो सकती है। शब्द वाणी का तत्काल फल है। शब्द वाणी का श्रुत रूप है एक बार उच्चरित होने के बाद वो सामाजिक हो जाता है। शब्द का प्रयोगकर्ता उसके उत्तरदायित्व से मुक्त नहीं हो सकता इसलिए कवि शब्द के उच्चारण से पहले प्रयोक्ता को पहले से विचार कर लेने का सतपरामर्श देते हुए कहते हैं कि शब्द का प्रयोग विवेकपूर्वक करना चाहिए संभल के करना चाहिए। उच्चरित शब्द पाषाण सरीखे भी हो सकते हैं और फूल सरीखे भी ,पाषाण चोटिल कर सकता है और फूल का स्पर्श सुगन्धि का प्रसाद देता है इसलिए कवि ने कहा है कि शब्द के अपने हाथ पाँव नहीं होते अपना कोई भौतिक  रूप नहीं होता प्रयोक्ता की भावना उस शब्द के परिणाम को निश्चित करती है। 

यदि शुद्ध भावना से परहित की दृष्टि से शब्द का प्रयोग किया जाएगा तो वही शब्द हमारे मनस्ताप को शांत कर देगा हमारे मन :पीड़ा को दूर कर देगा। हमें आंतरिक उलझनों से मुक्त कर देगा। हमारा  दिग्दर्शन करेगा हमारे सभी मनस्-रोगों को हर लेगा ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार एक निपुण वैद्य के द्वारा दी गई उपयुक्त औषधि शरीर और  मन के तापों को  दूर कर देती है। यदि इसके विपरीत बिना सोचे समझे शब्दों का प्रयोग किया जायेगा तो शब्द पत्थर बनकर सुनने वाले को आहत कर देंगे। उसकी मन :स्थिति को चोट पहुंचायेंगे। उसकी सुख शांति को हर लेंगे। उसमें क्रोध आवेश अविवेक और हिंसक प्रतिक्रिया को जगायेंगे जिससे सामाजिक सुख शान्ति भंग हो जायेगी। इसलिए कवि का संकेत है कि शब्द का प्रयोग अपने सामाजिक दायित्व की भावना को अंगीकार करते हुए करना चाहिए। 

नीको हू लागत बुरा ,बिन औसर जो होय,

प्रात भई फीकी लगै ,ज्यों दीपक की लोय। 

इस दोहे में कवि ने नीतिगत विचार को प्राथमिकता दी है। संसार का सारा व्यवहार नीति से शोभित और सुंदर होता है। अनीति से ध्वस्त और त्रस्त होता  है। नीति और मर्यादा एक ही मूल्य के दो नाम हैं। दोनों लोकधर्म का हिस्सा हैं। दोनों ही लोकमंगल का विधान करते हैं। दोनों समाज को समृद्ध करते हैं। नीति आचरण का गतिशील मूल्य है। समाज नीति पर चलेगा तो व्यक्ति और समष्टि दोनों को सुख होगा। व्यक्ति नीति पर चलेगा तो उसे आत्मतोष प्राप्त होगा और समाज को सन्तोषकारी परिणाम मिलेंगे। कवि नीति के इसी महत्त्व को इस दृष्टांत से पुष्ट करते हुए कहते हैं 
कि बिना संदर्भ और अवसर के यदि थोड़ा सा भी व्यवहार किया जाए तो वह बुरे परिणामों को लाने वाला होता है। अप्रियता को बढ़ाता है और अपने समय और सन्दर्भ से कहा हुआ वह कार्य या शब्द सामाजिक व्यवहार को क्षति पहुंचाता है। व्यक्ति मन को अशांत कर देता है। विकृतियों  को बढ़ाने वाला होता है। इसलिए चाहे वह छोटा सा कार्य अथवा बहुत सीमित कथन हो वह समाज के लोकमंगल को नष्ट कर देता है, और वह लोगों की अरुचि का विषय बनता है ठीक उसी तरह जैसे प्रात :काल  हो जाने और सूर्य उदित हो जाने के बाद भी कोई व्यक्ति दीपक की लौ को जलाये रखे। 

दीपक का संबंध रात्रि के अन्धकार से है और यदि अन्धकार सूर्य की किरण के साथ नष्ट हो चुका है तो दीपक की लौ को  प्रज्ज्जवलित रखना बुद्धिहीनता है।ऐसा व्यक्ति समाज में उपहास का विषय बनता है इसलिए कवि कहता है कि समय और संदर्भ से कटे हुए अच्छे काम भी समुचित आदर प्राप्त नहीं करते हैं।

विशेष :शब्द  की मारक शक्ति बतलाने के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है।ज़बान से अपने पराये और पराये अपने हो जाते हैं। परिवारों को देख लीजिये कई परिवारों में आपको व्यक्ति से व्यक्ति  का संवाद होते नहीं दिखेगा। बिचौलिए कहिये दूभाषिये कहिये या फिर प्रवक्ता स्पोक्सपर्सन मेरे तेरे उसके मिल जाएंगे। कई बार आपको ऐसा भी लग सकता है ये प्रवक्ता किसी कबीले के पेड  दलाल हैं  जिससे आपका कोई संबंध नहीं है।
कृपया ये सेतु ,लिंक भी ज़रूर देखें :https://hindi.news18.com/news/jeevan-samvad/jeevan-samvad-motivational-talk-by-dayashankar-mishra-about-atonement-for-mistake-3032899.html

JeevanSamvad: हम बहुत सहजता से दूसरों के लिए दरवाज़े बंद करते जाते हैं. लेकिन इस प्रक्रिया में हम भूल जाते हैं कि इससे हमारे घर को आने वाली रोशनी और ताज़ा हवा पर भी फर्क पड़ता है.

    #जीवन संवाद : प्रायश्चित के फूल!

(ज़ारी )     

Comments

Popular posts from this blog

Eid-ul-Adha 2021: History and significance of this holy festival

Eid-ul-Adha 2021: History and significance of the holy festival of Muslims ((Sant Arora/HT)) FESTIVALS Eid-ul-Adha 2021: History and significance of this holy festival Eid-ul-Adha 2021: History and significance of the holy festival of Muslims ((Sant Arora/HT)) FESTIVALS Eid-ul-Adha 2021: History and significance of this holy festival Eid-ul-Adha 2021: Bakra Eid will be celebrated on July 21 across India. Read all about the history and significance of this holy festival. By  hindustantimes.com  | Written by Krishna Priya Pallavi , Delhi PUBLISHED ON JUL 20, 2021 08:56 AM IST Eid-ul-Adha 2021 will be celebrated on July 21 across India. The announcement was made a few weeks ago by the Islamic organisations in the country.  Eid-ul-Adha  is the second major Islamic festival after Eid-al-Fitr (or Meethi Eid) celebrated by Muslims. The festival is also known as Bakra Eid, Bakrid, Eid al-Adha, Eid Qurban or Qurban Bayarami. While Meethi Eid marks the end of the Holy month of Ramzan, Bakri Eid

इस शास्त्र का 'पूर्वमीमांसा' नाम इस अभिप्राय से नहीं रखा गया है कि यह उत्तरमीमांसा से पहले बना । 'पूर्व' कहने का तात्पर्य यह है कि कर्मकांड मनुष्य का प्रथम धर्म है ज्ञानकांड का अधिकार उसके उपरान्त आता है। मीमांसा का तत्वसिद्धान्त विलक्षण है । इसकी गणना अनीश्वरवादी दर्शनों में है ।

इस शास्त्र का 'पूर्वमीमांसा' नाम इस अभिप्राय से नहीं रखा गया है कि यह उत्तरमीमांसा से पहले बना  । 'पूर्व' कहने का तात्पर्य यह है कि कर्मकांड मनुष्य का प्रथम धर्म है ज्ञानकांड का अधिकार उसके उपरान्त आता है। मीमांसा का तत्वसिद्धान्त विलक्षण है । इसकी गणना अनीश्वरवादी दर्शनों में है । षड्दर्शन षड्दर्शन उन भारतीय दार्शनिक एवं धार्मिक विचारों के मंथन का परिपक्व परिणाम है जो हजारों वर्षो के चिन्तन से उतरा और हिन्दू (वैदिक) दर्शन के नाम से प्रचलित हुआ। इन्हें आस्तिक दर्शन भी कहा जाता है। दर्शन और उनके प्रणेता निम्नलिखित है। १ पूर्व मीमांसा: महिर्ष जैमिनी २ वेदान्त (उत्तर मीमांसा): महिर्ष बादरायण ३ सांख्य: महिर्ष कपिल ४ वैशेषिक: महिर्ष कणाद ५ न्याय: महिर्ष गौतम ६ योग: महिर्ष पतंजलि वेद ज्ञान को समझने व समझाने के लिए दो प्रयास हुए: १. दर्शनशास्त्र २. ब्राह्यण और उपनिषदादि ग्रन्थ। ब्राह्यण और उपनिषदादि ग्रन्थों में अपने-अपने विषय के आप्त ज्ञाताओं द्वारा अपने शिष्यों, श्रद्धावान व जिज्ञासु लोगों को  मूल वैदिक ज्ञान सरल भाषा में विस्तार से समझाया है। यह ऐसे ही है जैसे आज के युग में

ए ताजदार -ए -जहां ,हुकूमत -ए -हसीन गंवारा है हमें , पर !अपने क़ातिब -ए -तक़दीर हैं हम , ये ज़िंदगी का सिलसिला हमारा है-

ए ताजदार -ए -जहां ,हुकूमत -ए -हसीन गंवारा है हमें , पर !अपने क़ातिब -ए -तक़दीर हैं हम , ये ज़िंदगी का सिलसिला हमारा है।  मतलब यानी पैगाम क्या है शायर का  यहां इस शैर में ?राज छिपा है अभिनव प्रयोग 'ताजदारे -जहां 'यानी "वली ए मुलुक" ,बादशाह ,शहंशाहों के शहंशाह हमें तुम्हारा हुकुम तो क़ुबूल है ,हुकूम खुदा का सर आँखों पर ,फिर भी ये ज़िंदगी हमारी है निहायत निजी। फिर तुमने ही हमें कर्म करने की स्वतंत्रता दी है।  विशेष :ये शैर मास्टर चिन्मय शर्मा (डीपीएस ,आरकेपुरम कक्षा ग्यारह विज्ञान संकाय )का है। आप हिंदी अंग्रेजी में अच्छी दखल रखते हैं देश भक्ति की लम्बी रचनाएं देने में आप एक मुकाम हासिल कर चुके हैं। खुदा आपकी कलम यूं ही परवान चढ़े।  प्रस्तुति :दादू !(वीरुभाई )