Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

पूति पियारो पिता कौं ,गौहनि लागा धाइ , लोभ मिठाई हाथ दे ,आपण गया भुलाइ।

पूति पियारो पिता कौं ,गौहनि लागा धाइ , लोभ मिठाई हाथ दे ,आपण गया भुलाइ।   The beloved son of his Father, Behind his Father walked along , (Maya )placed greed -sweet in his hand  And he forgot Who was his own .  शब्दार्थ :पूत पियारो-  प्रिय पुत्र.(आत्मा परमात्मा का ही वंश है कुनबा है ) पिता कौं- पिता/ईश्वर  /परमात्मा  गौंहनि- साथ. लागा धाइ- दौडकर. लोभ मिठाई हाथ दे- हाथ में लोभ मिठाई देकर. आपण - अपनापन, निजतत्व. जीवात्मा अपने प्रिय पिता के पीछे चल रहा था, दौड़कर मिल रहा था. माया से यह देखा नहीं गया और उसने साधक के हाथ में मिठाई को थमा दिया. माया ने जीवात्मा को भरमाने के लिए उसके हाथों में लोभ और विषय की मिठाई थमा दी है.   कबीर  ने माया को महाठगिनी कहा है। यह स्वंय के मूल स्वभाव को छुपा कर जीवात्मा को लालायित कर अपने भरम जाल में फांस लेती है, जिसे समझना अत्यंत ही आवश्यक है। इसे कौन समझ सकता है। यह ज्ञान सच्चा गुरु ही दे सकता है। लेकिन साधक को चाहिए की वह स्वविवेक से सच्चे गुरु की पहचान करे। गुरु धारण करने से पूर्व गुरु की पहचान भी आवश्यक है। लोभ मिठाई से आशय माया के द्वारा जीव को भरमाने से

हथियारों से जंग जीती जा सकती है पर दिल नहीं, दिल तो किरदार से जीते जाते है: आज है मुहर्रम २० अगस्त २०२१ याद कीजिये हज़रात इमाम हुसैन साहब को

  'मुहर्रम 'शब्द का क्या अर्थ है ?क्यों मनाया जाता है मुहर्रम ?  शुहदाए कर्बला का ग़म करना, मुहर्रम के रसूम अज़ादारी अदा करना, ताज़ियादारी करना, मातम करना-मुहर्रम करना कहलाता है।  क्यों मनाया जाता है मुहर्रम ? इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक पैगंबर-ए-इस्‍लाम हजरत मुहम्‍मद के नाती हजरत इमाम हुसैन को इसी  मुहर्रम  के महीने में कर्बला की जंग (680 ईसवी) में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था. कर्बला की ये जंग हजरत इमाम हुसैन और बादशाह यजीद की सेना के बीच हुई थी. आज है मुहर्रम २०  अगस्त २०२१ याद कीजिये हज़रात इमाम हुसैन साहब को  अंग्रेजी कैलेंडर को देखें तो इस बार मुहर्रम का इस्‍लामिक महीना 11 अगस्त से शुरू हुआ है। मुहर्रम का दसवां दिन आशूरा होता है और इस दिन मुहर्रम मनाया जाता है। बता दें, इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल का पहला महीना मुहर्रम होता है। इस दिन को 'आशूरा' कहते हैं। यह महीना मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस बार 20 अगस्त  मुहर्रम मनाया जाएगा। बता दें, इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पैगंबर-ए-इस्‍लाम हजरत मुहम्‍मद के नाती हजरत इमाम हुसैन