गुलाब की डाली में कांटे गिनने वालों ये शूल तुम्हारे जीव को जख्मी करेंगे,
गुलाब की गुलाबियत ,बू और खुलकर खिलकर जीवन मुक्त होना ,
सौ फीसद जीना ,
खुद अपनी खाद बन जाना ,दिखे इसके लिए बाइनाकुलर विजन चाहिए।
वीरुभाई
विशेष :इस दुनिया में ऐसे लोग ज्यादा है जो 'दोष -दृष्टि 'से लैस हैं सुबह ने आँखें खोली और छिद्रान्वेषण शुरू।
गुलाब की गुलाबियत ,बू और खुलकर खिलकर जीवन मुक्त होना ,
सौ फीसद जीना ,
खुद अपनी खाद बन जाना ,दिखे इसके लिए बाइनाकुलर विजन चाहिए।
वीरुभाई
विशेष :इस दुनिया में ऐसे लोग ज्यादा है जो 'दोष -दृष्टि 'से लैस हैं सुबह ने आँखें खोली और छिद्रान्वेषण शुरू।
Tip: Search for English results only. You can specify your search language in Preferences
Comments
Post a Comment