Skip to main content

लद्दाख से BJP सांसद नामग्‍याल ने राहुल को दिया जवाब, कहा-चीन ने भारत की सीमा पर कब्‍जा कर लिया है लेकिन...

लद्दाख से BJP सांसद नामग्‍याल ने राहुल को दिया जवाब, कहा-चीन ने भारत की सीमा पर कब्‍जा कर लिया है लेकिन...

लेह। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जो सवाल पूछा गया था उसका जवाब लद्दाख से बीजेपी सांसद जमयांग शेरिंग नामग्‍याल ने दिया है। नामग्‍याल ने ट्विटर पर व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे में राहुल को जवाब दिया। राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से पूछा था, 'क्‍या चीन ने लद्दाख में भारतीय सीमा पर कब्‍जा कर लिया है?' राहुल ने ट्विटर राजनाथ की उस टिप्‍पणी के बाद यह सवाल उनसे पूछा था जो रक्षा मंत्री ने कांग्रेस के चुनाव चिन्‍ह को लेकर की थी।
ट्वीट कर दिया जवाब नामग्‍याल ने राहुल की तरफ से पूछे गए सवाल के जवाब में ट्विटर पर लिखा। उन्‍होंने बुधवार को राहुल को चीन की संभावित घुसपैठ पर जवाब दिया। राहुल गांधी को टैग करते हुए नामग्‍याल ने लिखा, 'हां चीन ने भारत की सीमा पर इस राज के तहत कब्‍जा कर लिया था।' इसके बाद उन्होंने आगे लिखा-

1962 में कांग्रेस के शासन में अक्‍साई चिन (37,244 स्‍क्‍वॉयर किलोमीटर) साल 2008 में यूपीए के शासन काल में चुमार घाटी की टिया पंगनाक और छबजी घाटी (250 किलोमीटर) साल 2008 में पीएलए ने देमचोक में जोरावर के किले को नष्‍ट कर दिया और यहां पर साल 2012 में यूपीए के शासन में एक ऑब्जर्विंग प्‍वाइंट सेट कर लिया और साथ ही चीन ने न्‍यू देमचो कॉलोनी बना ली जहां पर सीमेंट के बने 13 घर हैं। भारत ने दुंग्‍ती और देमचोक के बीच दूम चेले (प्राचीन व्‍यापारिक बिंदु) को साल 2008-2009 में यूपीए के शासन काल में गंवा दिया।
Jamyang Tsering Namgyal ✔ @MPLadakh I hope @RahulGandhi and @INCIndia will agree with my reply based on facts and hopefully they won't try to mislead again.@BJP4India @BJP4JnK @sambitswaraj @JPNadda @blsanthosh @rajnathsingh @PTI_News 43.4 हज़ार 9:45 pm - 9 जून 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता 17.4 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

उम्‍मीद है आगे कांग्रेस और राहुल नहीं पूछेंगे सवाल सांसद नामग्‍याल ने नक्‍शे की एक फोटो भी लगाई है जिसका टाइटल है 'देमचोक एरिया का नजारा। चीनी, साल 2012 तक भारत की जमीन पर घुसपैठ करते रहे।' वह यही नहीं रुके और कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जवाब दिया, 'मुझे उम्‍मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस मेरे जवाब से सहमत होंगे जो तथ्‍यों पर आधारित है। उम्‍मीद करता हूं वह आगे भ्रमित करने की कोशिश नहीं करेंगे।'
राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर चीन को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। उन्‍होंने सरकार से मांग की है कि वह सीमा के मुद्दे पर सफाई दे और बताए कि क्‍या चीन ने लद्दाख में भारत के क्षेत्र पर कब्‍जा कर लिया है। बुधवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि चीन ने लद्दाख में भारत की सीमा पर अपना दावा कर दिया है। साथ ही उन्‍होंने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्‍पी पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि वह गायब हो गए हैं।

मंगलवार को पहुंचे पैंगोंग झील सांसद नामग्‍याल ने इस बीच मंगलवार को लद्दाख का दौरा किया है। वह पैंगोंग झील पर पहुंचे थे और उन्‍होंने यहां पर हालातों का जायजा लिया है। जमयांग शेरिंग नामग्‍याल पिछले वर्ष उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्‍होंने मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में आर्टिकल 370 पर भाषण दिया। आर्टिकल 370 हटने के बाद उन्‍होंने जो भाषण दिया उसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा होता जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

इस शास्त्र का 'पूर्वमीमांसा' नाम इस अभिप्राय से नहीं रखा गया है कि यह उत्तरमीमांसा से पहले बना । 'पूर्व' कहने का तात्पर्य यह है कि कर्मकांड मनुष्य का प्रथम धर्म है ज्ञानकांड का अधिकार उसके उपरान्त आता है। मीमांसा का तत्वसिद्धान्त विलक्षण है । इसकी गणना अनीश्वरवादी दर्शनों में है ।

इस शास्त्र का 'पूर्वमीमांसा' नाम इस अभिप्राय से नहीं रखा गया है कि यह उत्तरमीमांसा से पहले बना  । 'पूर्व' कहने का तात्पर्य यह है कि कर्मकांड मनुष्य का प्रथम धर्म है ज्ञानकांड का अधिकार उसके उपरान्त आता है। मीमांसा का तत्वसिद्धान्त विलक्षण है । इसकी गणना अनीश्वरवादी दर्शनों में है । षड्दर्शन षड्दर्शन उन भारतीय दार्शनिक एवं धार्मिक विचारों के मंथन का परिपक्व परिणाम है जो हजारों वर्षो के चिन्तन से उतरा और हिन्दू (वैदिक) दर्शन के नाम से प्रचलित हुआ। इन्हें आस्तिक दर्शन भी कहा जाता है। दर्शन और उनके प्रणेता निम्नलिखित है। १ पूर्व मीमांसा: महिर्ष जैमिनी २ वेदान्त (उत्तर मीमांसा): महिर्ष बादरायण ३ सांख्य: महिर्ष कपिल ४ वैशेषिक: महिर्ष कणाद ५ न्याय: महिर्ष गौतम ६ योग: महिर्ष पतंजलि वेद ज्ञान को समझने व समझाने के लिए दो प्रयास हुए: १. दर्शनशास्त्र २. ब्राह्यण और उपनिषदादि ग्रन्थ। ब्राह्यण और उपनिषदादि ग्रन्थों में अपने-अपने विषय के आप्त ज्ञाताओं द्वारा अपने शिष्यों, श्रद्धावान व जिज्ञासु लोगों को  मूल वैदिक ज्ञान सरल भाषा में विस्तार से समझाया है। यह ऐसे ही है जैसे आज के युग में...

भाव बोध सहित :अधरं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरम्। हृदयं मधुरं गमनं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम्॥1।।

भाव बोध सहित : अधरं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरम्। हृदयं मधुरं गमनं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम्॥1।। (मधुराधिपते अखिलं मधुरम्) अर्थ (Meaning in Hindi): अधरं मधुरं – श्री कृष्ण के होंठ मधुर हैं वदनं मधुरं – मुख मधुर है नयनं मधुरं – नेत्र (ऑंखें) मधुर हैं हसितं मधुरम् – मुस्कान मधुर है हृदयं मधुरं – हृदय मधुर है गमनं मधुरं – चाल भी मधुर है मधुराधिपते – मधुराधिपति (मधुरता के ईश्वर श्रीकृष्ण) अखिलं मधुरम् – सभी प्रकार से मधुर है वचनं मधुरं चरितं मधुरं, वसनं मधुरं वलितं मधुरम्। चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम्॥2।। (मधुराधिपते अखिलं मधुरम्) अर्थ (Meaning in Hindi): वचनं मधुरं – भगवान श्रीकृष्ण के वचन (बोलना) मधुर है चरितं मधुरं – चरित्र मधुर है वसनं मधुरं – वस्त्र मधुर हैं वलितं मधुरम् – वलय, कंगन मधुर हैं चलितं मधुरं – चलना मधुर है भ्रमितं मधुरं – भ्रमण (घूमना) मधुर है मधुराधिपते – मधुरता के ईश्वर श्रीकृष्ण (मधुराधिपति) अखिलं मधुरम् – आप (आपका) सभी प्रकार से मधुर है वेणुर्मधुरो रेणुर्मधुरः, पाणिर्मधुरः पादौ मधुरौ। न...

शब्द सम्हारे बोलिए, शब्द के हाथ न पाँव एक शब्द औषधि करे, एक शब्द करे घाव

बहुत पुराना मुहावरा है आदमी गुड़ न दे गुड़ जैसी बात तो कहे । कड़वी सच्ची बात को चाशनी लगाकर पचनीय बनाइये फिर बोलिये। शब्द की चोट बहुत गहरी होती है तलवार का घाव भर जाता है शब्द की  टीस बनी रहती है। मुख से निकला शब्द वापस नहीं आता। बूमरैंग करता है भेष बदल के किसी वाइरस सा। तहज़ीभ बनती है शब्दों से और अपशब्द भी ,सारा खेल परवरिश से जुड़ा है। भाषा विरासत में मिलती है खानदानी भाषा ,हो सकता है अच्छी भाषा के भी जीवन खंड जीवन इकाइयां जींस होती हों कौन जाने। मामला नेचर और नर्चर दोनों से जुड़ा है। फिर भाषा वैयक्तिक लगाव का भी विषय है। किसी के लिए यह मेकअप है अलंकरण है सही सजधज है किसी के लिए बगनखा सामने वाले पे वार करने के लिए। घायल आदमी को दो बोल सहानुभूति के उस के जख्मों पे मरहम का काम करते हैं और बोल कर्कशा घाव को कुरेद देते हैं।  कहते हैं संग का रंग चढ़ता है जो सबसे पहले हमारी अर्जित भाषा को ले डूबता है। आगे क्या कुछ हो सकता है वैयक्तिक अनुभव अलग अलग हो सकते हैं। शब्द हमारा आईडी हैं छत्र हैं तनौबा भी हो सकते हैं कटार भी। हम से लगभग सभी भारतीयों ने विशेषकर उत्तरभारतीय लोगों ने हिंद...